top header advertisement
Home - उज्जैन << Mobile Tracing CEIR PORTAL का उपयोग कर थाना बिरलाग्राम पुलिस द्वारा 04 गुम मोबाईल को ट्रेस कर मोबाईल मालिकों को किए सुपुर्द ।

Mobile Tracing CEIR PORTAL का उपयोग कर थाना बिरलाग्राम पुलिस द्वारा 04 गुम मोबाईल को ट्रेस कर मोबाईल मालिकों को किए सुपुर्द ।


थाना बिरलाग्राम के क्षेत्रान्तर्गत गुम हुए 04 गुम मोबाइलों को थाना बिरलाग्राम पुलिस द्वारा CEIR PORTAL का उपयोग कर मोबाइलों ट्रेस कर मोबाईल मालिकों को सुपुर्द किया गया।
1. दिनांक 28.03.23 को आवेदक मोहन सिंह पिता गोवर्धन सिहं निवासी पिपलोदा द्वारा मोबाईल VIVO कीमत 10499/- गुम होने का आवेदन थाना बिरलाग्राम पर दिया था, जिसे CEIR Portal की मदद से ट्रेसिंग पर लेकर दिनांक 10.08.24 को रिकवर कर आवेदक मोहनसिंह को सुपुर्द किया।
2. दिनांक 12.05.23 को आवेदक पुष्पराज पिता रामकिशोर निवासी 69 ए ब्लॉक बिरलाग्राम का मोबाईल VIVO Y-50 कीमती 19999/- रू गुम होने का आवेदन थाना बिरलाग्राम पर प्राप्त हुआ था , जिसे CEIR Portal की मदद से ट्रेस कर दिनांक 10.08.24 को रिकवर कर आज दिनांक को आवेदक पुष्पराज सिंह को वापस प्रदान किया गया है।
3. दिनांक 05.06.23 को आवेदक सूरजभान पिता समरजीत निवासी मेहतवास बिरलाग्राम द्वारा मोबाईल SAMSUNG A30 कीमती 15490/- रू गुम होने का आवेदन थाना बिरलाग्राम पर दिया था, जिसे CEIR Portal की मदद से ट्रेसिंग पर लेकर दिनांक 10.08.24 को रिकवर कर आज दिनांक को मोबाईल मालिक को सुपुर्द किया।
4. दिनांक 10.08.24 को राहगीर द्वारा एक REALME कंपनी का मोबाईल जमा किया था जो कि उसे बिरलाग्राम क्षेत्र में पड़ा हुआ मिला था । उक्त मोबाईल के वास्तविक मालिक की खोजबीन करने पर मोबाईल अजय पिता नंदकिशोर निवासी ग्राम रूपेटा थाना नागदा का होना पाया गया था। उक्त मोबाईल को आज दिनांक को आवेदक अजय को सुपुर्द किया गया ।
सराहनीय भूमिका:-उक्त प्रशंसनीय कार्य में थाना प्रभारी बिरलाग्राम निरी अमित सारस्वत, आर.1581 निर्मल सिहं तोमर की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a reply