भारतीय कॉलेज मेें छात्राओं के स्वागत समारोह में बिखरे सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के रंग
भारतीय कॉलेज मेें छात्राओं के स्वागत समारोह में बिखरे सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के रंग
‘‘मिस फ्रेशर 2024’’ का भी किया गया चयन
उज्जैन भारतीय कॉलेज, बी.आई.पी.एस एवं बी.आई.एफ.टी. में जुनियर छात्राओं का स्वागत समारोह में नृत्य के माध्यम से विभिन्न सांस्कृतिक रंग देखने को मिले। इस अवसर पर कॉलेज की सभी सिनियर्स एवं जुनियर्स छात्राओं ने पारम्परिक लोक गीतों एवं बॉलीवुड गीतों पर नृत्यों की अनुपम प्रस्तुतियाँ दी।
नृत्य प्रतियोंगिता की निर्णायक श्रीमती वीणा व्यास एवं सुश्री लक्की राठौर ने अपना निर्णय सुनाते हुए नृत्य स्पर्धा में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।
समारोह में जुनियर छात्राओं के लिए मिस फ्रेशर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों को विभिन्न सामाजिक विषयों की समझ, आत्मविष्वास, प्रतिभा आदि का परीक्षण करते हुए .भारतीय कॉलेज की कु निधी डांगी, बी.आई.पी.एस कीे कु. खुशबु परमार एवं बी.आई.एफ.टी की कु. सेजल व्यास को ‘‘मिस फ्रेशर 2024’’ चुना गया।
स्वागत उद््बोधन प्राचार्य डॉ. नीलम महाडिक ने दिया। अतिथि स्वागत संस्था की निदेशिका श्रीमती अमृता कुलश्रेष्ठ, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. गिरीश पण्ड्या, बी.आई.पी.एस से जयनित बग्गा एवं बी.आई.एफ.टी से श्रीमती चन्द्रकला नाटानी, स्कुल प्राचार्य श्रीमती रचना श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर कॉलेज की छात्राऐं एवं शिक्षणगण उपस्थित थे।