रविवार से नौ दिवसीय नवकार मंत्र तप आराधना प्रारंभ हुई
उज्जैन- रविवार से नौ दिवसीय नवकार मंत्र तप आराधना हुई प्रारंभ। रविवार से श्री श्रेयांशनाथ राजेंद्र सूरी ज्ञान मंदिर नयापुरा में चातुर्मास के लिये विराजित साध्वीश्री डॉ. अमृतरसा श्रीजी आदि ठाणा 3 के सान्निध्य में नौ दिवसीय नवकार मंत्र तप आराधना चल रही है।