पुलिस ने गुम मोबाइल को ढूंढ कर लौटाया
उन्हेल- लगभग एक महीने पहले बरखेड़ा मांडन निवासी हाकम पिता रोडू का मोबाइल कहीं गिर गया था। पुलिस द्वारा सीईआईआर पोर्टल का उपयोग कर गुम मोबाइल को ट्रेस कर मोबाइल को ढूंढ लिया गया। मोबाइल ढूंढ कर मालिक के सुपुर्द किया गया।