श्री अंजनीपुत्र नीलगंगा हनुमान मंदिर ट्रस्ट ने नीलगंगा हनुमान घाट पर पौधारोपण किया गया
उज्जैन- रविवार को श्री अंजनीपुत्र नीलगंगा हनुमान मंदिर ट्रस्ट ने नीलगंगा हनुमान घाट पर पौधारोपण किया गया। श्री अंजनीपुत्र नीलगंगा हनुमान मंदिर ट्रस्ट ने महंत दिग्विजयदासजी निर्वाणी अखाड़ा, विजय केवलिया, ट्रस्टी महंत अर्पितदास, महंत लालदास के आतिथ्य में पौधारोपण किया गया।