top header advertisement
Home - उज्जैन << इंदौर से उज्जैन में दर्शन करने के लिया आया एक परिवार के 5 सदस्य स्नान के दौरान डूबने लगे, बचाव दल के तीन सदस्यों ने डूब रहे पांचों लोगों को बचाया

इंदौर से उज्जैन में दर्शन करने के लिया आया एक परिवार के 5 सदस्य स्नान के दौरान डूबने लगे, बचाव दल के तीन सदस्यों ने डूब रहे पांचों लोगों को बचाया


उज्जैन- इंदौर से एक परिवार उज्जैन में दर्शन करने के लिया आया था। परिवार ‍शिप्रा नदी में आरती स्थल पर स्नान कर रहा था। स्नान के दौरान एक बालक नहाते समय अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। बालक को डूबता देख परिवार के लोगों ने उसे बचाने की कोशिश कि। बालक को बचाने की कोशिश में पांचों लोग एक-दूसरे को बचाने के प्रयास में डूबने लगे। सभी को डूबता देख घाट पर तैनात होमगार्ड सैनिक एवं मौजूद तैराक दल के सदस्य ने लाइफ जैकेट पानी में फेंका। और तीनों ने डूब रहे पांचों लोगों को बचा लिया।

Leave a reply