काल भैरव मंदिर की व्यवस्था में बाधा बन रहे अतिक्रमण को हटाया
उज्जैन | प्रशासन की टीम ने रविवार शाम कालभैरव मंदिर की व्यवस्था में बाधा बन रहे ठेले-गुमटी आदि अतिक्रमण को हटवाने की कार्रवाई की। एसडीएम एलएन गर्ग ने बताया श्रावण व अवकाश के दिनों में मंदिर में श्रद्धालुओं की लगातार संख्या बढ़ रही है। इनका आवागमन निर्बाधित हो सके। इन्हें अच्छे से दर्शन हो सके, इसकी मॉनीटरिंग लगातार प्रशासन कर रहा है। इसी कड़ी में बाधाएं हटाने कार्रवाई की जा रही है।