तुलसीदास जयंती पर प्रभात फेरी मंडल के सदस्यों का सम्मान
बड़नगर | गोस्वामी तुलसीदास का जन्म श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की सप्तमी को मनाया जाता है। उनके द्वारा रचित श्री रामचरित मानस सारे हिंदू धर्म के लोगों के लिए बहुत मायने रखता है। ऐसे महान कवि की जयंती के अवसर पर बड़नगर में प्रतिदिन सुबह निकलने वाली प्रभात फेरी के सभी सदस्यों का सम्मान किया। तुलसीदासजी के जीवन पर डॉ. प्रेमचंद द्वितीय, रामनिवास नवहाल, ओमप्रकाश गहलोत ने प्रकाश डाला। इस अवसर पर सावरिया शर्मा, धर्मेंद्र बिलाला, सुकमाल सोनी, दिलीप जैन, अभिनव शाह, बापूसिंह चौहान, अरविंद व्यास, गेंदालाल यादव, अभय सोनी आदि उपस्थित थे।