बाबा महाकाल को जल चढ़ाने के लिए 350 भक्तों ने निकाली कलश यात्रा
गंगेड़ी | श्रावण मास में इस बार भी मां अन्नपूर्णा मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा में शामिल 350 भक्त उज्जैन में बाबा महाकाल को जल चढ़ाने पहुंचे। यात्रा का जगह-जगह फरियाली खिचड़ी का वितरण कर स्वागत किया। उप सरपंच दिनेश बागवान, नारायण सिंह पटेल, बबलू बागवान, कृष्णा सहित ग्रामीणों का सहयोग रहा।