टला हादसा:इंदौर के परिवार के 5 लोगों को शिप्रा नदी में डूबने से बचाया
इंदौर के एक परिवार के 5 लोगों को होमगार्ड सैनिक और तैराक दल के सदस्यों ने शिप्रा नदी में डूबने से बचाया। शनिवार शाम इंदौर का एक परिवार शिप्रा नदी में आरती स्थल पर स्नान कर रहा था, जहां एक बालक नहाते समय अचानक गहरे पानी में जाकर डूबने लगा। बालक को डूबता देख परिवार के लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया और पांचों लोग एक-दूसरे को बचाने के प्रयास में डूबने लगे। इन्हें डूबता देख घाट पर तैनात होमगार्ड सैनिक बाबूलाल सोलंकी एवं मौजूद तैराक दल के सदस्य कालू कहार और उमा ने लाइफ जैकेट पानी में फेंका। वहीं होमगार्ड सैनिक ने पानी में छलांग लगा दी।
तीनों ने मशक्कत कर डूब रहे पांचों लोगों को जीवित बाहर निकाला। इस वर्ष रामघाट पर होमगार्ड एवं एसडीआरएफ टीम द्वारा 90 से अधिक श्रद्धालुओं की जान बचाई गई है। होमगार्ड एवं एसडीआरएफ के डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट संतोष कुमार जाट ने होमगार्ड सैनिक बाबूलाल सोलंकी, तैराक दल के कालू कहार एवं उमा द्वारा पांच लोगों को जीवित बचाने के कार्य की प्रशंसा की। इन तीनों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।