top header advertisement
Home - उज्जैन << अनदेखी:चार जिलों में मीटर टेस्टिंग ठेके के नाम पर 35 लाख की धोखाधड़ी

अनदेखी:चार जिलों में मीटर टेस्टिंग ठेके के नाम पर 35 लाख की धोखाधड़ी


बिजली कंपनी में उज्जैन सहित चार जिलों में पार्टनरशिप में ठेके लेने के नाम पर 35 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई। इसमें फर्जी वर्क ऑर्डर तक जारी कर दिए गए। कूटरचित दस्तावेजों का उपयोग भी किए जाने के आरोप हैं। बिजली कंपनी की ओर से भी लिखित में दिया जा चुका है कि इस तरह का कोई कार्यादेश जारी नहीं किया गया। फर्म गानका ग्रुप के बैंक खाते में करीब 11 लाख 63 हजार 878 रुपए का भुगतान होना दर्शाया गया, जो कि फर्जी पाया गया है। यह राशि खाते में जमा नहीं हुई। इसमें यह भी आरोप है कि जब कार्य ही नहीं हुआ तो भुगतान किस बात का।

प्रकरण में बिजली कंपनी के अफसर भी संदेह के घेरे में है, उनकी मिलीभगत होने की आशंका है। धोखाधड़ी का शिकार हुए लक्की चावला ने चिमनगंज मंडी थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है, जिसमें उल्लेख किया है कि हिमांशु खरे व आशुतोष बडेरा निवासी इंदिरानगर आगर रोड ने विद्युत वितरण कंपनी में साझेदारी में ठेका दिलाने का प्रलोभन देकर बिजली कंपनी के वर्क ऑर्डर बताकर 35 लाख रुपए ले लिए। इस तरह की धोखाधड़ी रतलाम, इंदौर, उज्जैन व धार में हुई है। पुलिस ने मामले में धारा-420, 467, 468, 470, 471, 506 व 34 में प्रकरण दर्ज तो कर लिया लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं की है। इसमें अब वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को शिकायत की गई है।

कूटरचना में बिजली कंपनी के अफसरों पर भी आरोप
दस्तावेजों की कूटरचना में बिजली कंपनी के अधिकारियों की संलिप्तता के आरोप लगे हैं। इनके खिलाफ भी कार्रवाई किए जाने का उल्लेख भी एफआईआर में किया गया है।

गऊघाट पर मीटर टेस्टिंग का काम लेने का बताकर बनाया पार्टनर
उज्जैन में गऊघाट पर मीटर टेस्टिंग का कार्य लेना बताया जाकर पार्टनर बनाया और वर्क ऑर्डर दिखाकर राशि ले ली गई। लक्की चावला का आरोप है कि बिजली कंपनी में ठेका लेकर पार्टनरशिप करने के नाम पर और भी लोगों के साथ में इसी तरह की धोखाधड़ी की गई है, जिसमें बिजली अफसरों की मिलीभगत भी हो सकती है।

थाने पर कार्रवाई नहीं इसलिए शिकायत
बिजली कंपनी में ठेके लेने के नाम पर मेरे साथ धोखाधड़ी हुई है, जिसमें एफआईआर दर्ज होने के बाद भी थाना पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। इसलिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को शिकायत की गई है।
लक्की चावला, शिकायतकर्ता

जल्द पकड़े जाएंगे धोखाधड़ी के आरोपी
^बिजली कंपनी में ठेके लेने के नाम पर धोखाधड़ी आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे।
हितेश पाटिल, थाना प्रभारी चिमनगंज मंडी

Leave a reply