सदावल में की थी वारदात:ट्रांसफार्मर से ऑइल चुराने वाले तीन बदमाश पकड़ाए
महाकाल थाना पुलिस ने ट्रांसफार्मर से ऑइल चोरी करने वाले एक नाबालिग सहित तीन बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने इन बदमाशों के पास से चुराया गया ऑइल और वारदात में उपयोग की गई कार भी बरामद की है। वारदात में शामिल एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
महाकाल थाना पुलिस ने बताया 9 अगस्त की रात अज्ञात बदमाशों द्वारा ग्राम सदावल में दो डीपी से ऑइल चोरी की घटना की गई थी। मामले में एमपीईबी कार्यालय कार्तिक चौक के सहायक यंत्री रमेश कुमार की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। महाकाल थाना प्रभारी अजय कुमार वर्मा ने बताया मामले में अज्ञात आरोपियों की धरपकड़ के लिए थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया।
मुखबिर की सूचना के आधार पर गठित पुलिस टीम द्वारा चोरी की वारदात करने वाले एक नाबालिग के साथ ही सजन उर्फ सजनिया पिता भगवानलाल निवासी ग्राम उमरिया पोस्ट रूपाखेड़ी तराना और ओमप्रकाश पिता राजाराम को गिरफ्तार किया। इनके पास से पुलिस ने ऑइल भरी कैन, खाली कैनें व ड्रम और घटना में उपयोग की गई कार क्रमांक एमपी 09 एसी 3200 को जब्त किया गया। घटना में शामिल एक अन्य आरोपी फरार है।