उज्जैन में 16 अगस्त को कांग्रेस का हल्ला बोल:बिगड़ती कानून व्यवस्था और महाकाल मंदिर की अव्यवस्था को मुद्दा बनाएगी कांग्रेस
म.प्र. कांग्रेस कमेटी द्वारा उज्जैन में 14 अगस्त को आयोजित हल्ला बोल आंदोलन अब 16 अगस्त को होगा। म.प्र. कांग्रेस कमेटी के प्रभारी चंदर सिंह सौंधिया ने बताया कि प्रशासन ने 14 अगस्त को भाजपा का कार्यक्रम होने से आंदोलन की अनुमति नही दी है। इसलिए अब 16 को आंदोलन होगा। शहर की बिगड़ती कानून व्यवस्था और महाकाल मंदिर में दर्शन को लेकर हो रही अव्यवस्थाएं प्रमुख मुद्दा रहेगा।
शहर व जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित पत्रकारवार्ता में प्रदेश प्रभारी चंदर सिंह सौंधिया ने कहा कि उज्जैन शहर भगवान महाकालेश्वर कि नगरी होने के कारण देश- विदेश के श्रध्दालुओं का आगमन होता है। वर्तमान में लगातार कई महीनों से अपराधिक घटनाओं कि संख्या दिन प्रतिदिन बढ रही है। चाहे पुलिस कर्मियों पर हमला हो, शहर के नागरिकों, व्यापारियों विशेषकर माताओं-बहनों के साथ निरंतर शहर के अपराधियों द्वारा हमला, प्रताड़ना अभद्र व्यवहार, हफ्ता वसूली, ब्लैकमेलिंग की जा रही है।
विशेषकर महाकाल मंदिर क्षेत्र में भी आने वाले यात्रियों के साथ इस प्रकार कि घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। इन सभी मुद्दों को लेकर अभा कांग्रेस के महासचिव जितेन्द्रसिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटावरी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंधार, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण यादव, पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा एंव प्रदेश के अन्य नेता, विधायक एंव कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। 16 अगस्त को सुबह 11 बजे शहीद पार्क पर एक आमसभा होगी। इसके पश्चात एक पैदल मार्च निकालकर कलेक्टर कार्यालय जाकर ज्ञापन दिया जाएगा। शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी ने कहा कि शहर में अपराधियों में पुलिस का भय नही रहा, जो बैखोफ होकर वारदात कर रहे है। उज्जैन शहर में आने वाले श्रध्दालुओं जो बाबा महाकाल के दर्शन के लिए आते है उनको सुलभ दर्शन व्यवस्था नही है। इस दौरान जिलाध्यक्ष कमल पटेल, विधायक महेश परमार, दिनेश जैन बोस, नेता प्रतिपक्ष रवि राय, माया राजेश त्रिवेदी, चेतन यादव, अरूण वर्मा, चंद्रभान सिंह चंदेल आदि मौजूद थे।