top header advertisement
Home - उज्जैन << अंडर-19 में विद्यार्थियों ने जीते गोल्ड और सिल्वर:

अंडर-19 में विद्यार्थियों ने जीते गोल्ड और सिल्वर:


सीआईएससीई रीजनल स्पोटर्स मीट चैंपियनशीप भोपाल में नागदा के शिवम विश्वकर्मा ने स्विमिंग में एक गोल्ड और दो सिल्वर पदक जीते। वहीं युवराज सिंह ने बॉक्सिंग में सिल्वर पदक जीता है।

अंडर-19 की रविवार को हुई बैक स्ट्रोक स्विमिंग प्रतियोगिता में नागदा के शिवम ने गोल्ड पदक जीता। शनिवार को हुई भी शिवम में 100 मीटर और 200 मीटर फ्री स्टाइल स्विमिंग प्रतियोगिता में रजत पदक जीते थे। इसी प्रकार बॉक्सिंग में युवराज सिंह ने अंडर 19 वर्ग में सिल्वर पदक जीता।

नागदा के एक निजी स्कूल में 12वीं के छात्र शिवम और 11वीं के युवराज सिंह ने विद्यालय की ओर से भाग लिया था।

शिवम ने भोपाल से फोन पर बताया कि बिल्लाबोंग इंटरनेशनल स्कूल भोपाल में हुई प्रतियोगिताओं में प्रदेश के 15 स्कूलों के 500 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। इन प्रतियोगिता के अंडर 19 श्रेणी में मुझे एक गोल्ड और दो रजत पदक मिले हैं। अपनी सफलता का श्रेय शिवम में अपने तैराकी गुरु कायाकल्प तैराकी संघ के दिलीप सिंह बघेल और खेल शिक्षक देवेंद्र मिश्रा को दिया है।

विद्यालय की खेल शिक्षक किरण शर्मा और नवदीप कौर ने भोपाल से फोन पर बताया कि विद्यालय के 42 विद्यार्थी भोपाल प्रतियोगिता में भाग लेने आए हैं। यहां स्विमिंग के साथ साथ बास्केटवाल , फुटबॉल, बॉक्सिंग और योगा की प्रतियोगिता हुई। शिवम विश्वकर्मा को स्विमिंग में तीन पदक और युवराज सिंह कुशवाह को बॉक्सिंग में एक पदक जीत है।

Leave a reply