top header advertisement
Home - उज्जैन << महाकाल सुरक्षा में लगा डॉग भी उपवास पर

महाकाल सुरक्षा में लगा डॉग भी उपवास पर


श्रावण माह के दौरान बड़ी संख्या में भगवान महाकाल के भक्त सोमवार को उपवास रखते हैं। ऐसे में उज्जैन पुलिस का एक बेजुबान भक्त भी है, जो श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए मंदिर में तैनात रहता है। मंदिर में आने की वजह से पुलिस का डॉग खली सोमवार को उपवास पर रहता है। मंदिर में ड्यूटी होने की वजह से सिर्फ दूध पर दिन भर रहता है।

उज्जैन पुलिस का डॉग खली हाल में शाजापुर से उज्जैन में पदस्थ हुआ है। खली डॉग स्क्वाड टीम का मेंबर है। जो कि महाकाल मंदिर सहित अन्य जगह पर सुरक्षा व्यवस्था देखता है। महाकाल मंदिर में सहित उज्जैन जिले में होने वाली सभी बड़ी गतिविधियों में खली पर सुरक्षा का जिम्मा है, लेकिन श्रावण सोमवार के खास दिनों में खली भी उपवास रखता है। खली दिन भर महाकाल मंदिर और शाम को सवारी में ड्यूटी पर तैनात रहता है।

मंदिर में ड्यूटी होने से नॉनवेज नहीं दिया जाता। उपनिरीक्षक महेश शर्मा ने बताया कि खली को रोजाना दूध रोटी और पेडिग्री खिलाया जाता है। पेडिग्री में नॉनवेज मिला होता है। सोमवार को दिन भर मंदिर में ड्यूटी होती है, इसलिए उसे सिर्फ दूध दिया जाता है। खली आसानी से एक दिन के लिए पेडिग्री नॉनवेज जैसे खाने की चीजों से दूर रहकर मंदिर की सुरक्षा में जुट जाता है।

महाकाल को नमन करते ही जिम्मेदारी संभालता है

श्रावण के सोमवार पर खली का भी उपवास होता है। खली दिन भर दूध पर रहने के दौरान उपनिरीक्षक महेश शर्मा आरक्षक अनिल, प्रधान आरक्षक विक्रम सिंह, कांस्टेबल राहुल, कांस्टेबल महेंद्र के साथ फर्ज भी निभाता है। मंदिर परिसर में एंट्री करते ही वो भगवान महाकाल के शिखर को नमन करता है। इसके बाद सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल लेता है। विनोद मीणा खली के हैंडलर हैं।

Leave a reply