प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान को हम सब मिलकर पूरा करेंगे -सांसद श्री फिरोजिया
उज्जैन- सांसद श्री फिरोजिया ने इस अवसर पर कहा कि मां है तो मां के साथ और जिनकी मां न है तो वे मां की
फोटो रखकर प्रत्येक व्यक्ति पौधा जरूर लगाये। साथ ही लगाये गये पौधे को संरक्षण कर उसे पेड़ बनायें। पर्यावरण
का संरक्षण करने के उद्देश्य से अधिक से अधिक पेड़ लगाकर हमारी आने वाली पीढ़ी को ऑक्सीजन की कमी महसूस
न हो। श्री फिरोजिया ने कहा कि विकास के साथ विनाश न हो, इस पर भी विशेष ध्यान देना होगा। अधिक से अधिक
नीम, पीपल, बरगद के पौधारोपण के साथ-साथ फलदार पेड़ भी अनिवार्य रूप से लगायें। उन्होंने उदाहरण देते हुए
बताया कि पहले अधिक पेड़ पौधे होने के कारण पेड़ों पर चहकती चिड़िया की आवाज से हम सुबह उठ जाते थे। अब
हमें बहुत कम चिड़िया देखने को मिलती है। प्रधानमंत्री की मंशा को हम सब अभियान को पूरा करें। नागदा की नवीन
मंडी स्मार्ट कृषि मंडी बने और जो जो भी अधोसंरचना का काम है, वह पूरा सरकार करेगी।