निर्धारित लक्ष्य अनुसार की जाए ट्रेड लाइसेंस पंजीयन की कार्यवाही - राजस्व समिति प्रभारी श्री रजत मेहता
उज्जैन- उज्जैन नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र मे ऐसे व्यवसायिक प्रतिष्ठान जिनके ट्रेड लाइसेंस नही बने है उनके लायसेंस बनाने के लक्ष्य निर्धारित कर दिये गये है।
यह बात राजस्व विभाग प्रभारी श्री रजत मेहता द्वारा राजस्व विभाग अन्तर्गत टेªड लाईसेंस कार्यवाही की समीक्षा करते हुए कही गई। बैठक में उपायुक्त श्रीमति आरती खेड़ेकर की उपस्थिति में ट्रेड लाइसेंस शाखा के कर्मचारियों को सम्पत्तिकर विभाग से ऐसे 17476 व्यवसायिक सम्पत्तियांे की सूची निकालकर सौपी गई एवं वित्तिय वर्ष मार्च 25 का लक्ष्य निर्धारित किया गया मार्च 25 तक समस्त 17476 व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के ट्रेड लाइसेंस निगम कर्मचारी को बनाना है।
बैठक में श्री मेहता ने बताया कि जिन व्यवसायिक प्रतिष्ठानों द्वारा लायसेंस नही बनवाये जाते है तो उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी, श्री मेहता ने सभी व्यवसायियों से अपील की है वे नगर निगम कर्मचारियो कोे ट्रेड लाइसेंस बनवाने में सहयोग करें। बैठक में ट्रेड लायसेंस शाखा के समस्त कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थें।
आज वार्ड क्र. 40 में आज आयोजित होगा जन संवाद शिविर
जनसंवाद शिविर आयोजन के क्रम में गुरूवार 08.08.2024 को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक वार्ड क्र. 40 अन्तर्गत रघुनंदन गार्डन पंवासा उज्जैन में आयोजित किया जाएगा।