top header advertisement
Home - उज्जैन << वार्ड क्र. 49 एवं 50 में जनसंवाद शिविर का आयोजन किया गया जन संवाद शिविर नागरिक ले रहे स्वास्थ्य परीक्षण का भी लाभ

वार्ड क्र. 49 एवं 50 में जनसंवाद शिविर का आयोजन किया गया जन संवाद शिविर नागरिक ले रहे स्वास्थ्य परीक्षण का भी लाभ


उज्जैन- मा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी की मंशा अनुशार उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षैत्र में राज्य शासन की जन कल्याणकारी और हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को प्रदान करने तथा मूलभूत सुविधाओं से सम्बन्धित समस्याओं का वार्ड स्तर पर निराकरण करने के उद्देश्य से जनसंवाद शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत बुधवार  दिनांक 07.08.2024 को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक वार्ड क्रमांक 49, 50 में ऋषि नगर पानी की टंकी के पास पंडित दीनदयाल उपाध्याय कम्युनिटी हॉल पर क्षेत्र के रहवासियों हेतु जनसंवाद शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में राज्य शासन की जन कल्याणकारी और हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को प्रदान करने तथा मूलभूत सुविधा से सम्बन्धित समस्याओं के निराकरण हेतु 16 शासकीय विभागों के अधिकारी शिविर में उपस्थित रहें।
इस दौरान शिविर में महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती आभा कुशवाह, पार्षद प्रतिनिधि श्री विकास मालवीय, मंडल अध्यक्ष श्री परेश कुलकर्णी, अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह, उपायुक्त श्रीमती आरती खेडेकर, जनप्रतिनिधि गण हितग्राही उपस्थित रहें।
शिविर को संबोधित करते हुए महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा कहा गया कि शिविर में हर व्यक्ति की समस्या को सुना जा रहा है एवं उनका समाधान संबंधित विभाग द्वारा किया जा रहा है प्रत्येक वार्ड स्तर पर सरकार स्वयं आपकी समस्या के समाधान हेतु पहुंच रही है प्रत्येक विभाग के अधिकारी आपकी समस्या सुनने हेतु बैठे हुए हैं एवं समस्या का समाधान भी एक निश्चित समय अवधि में किया जाएगा।
निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव द्वारा शिविर को संबोधित करते हुए कहा गया कि जन संवाद शिविर के माध्यम से आप सभी के द्वारा शहर विकास के लिए क्या-क्या किया जा सकता है यह भी बताया जा सकता है समस्याएं अपने जगह है किंतु शहर विकास में भी आप सभी की भूमिका महत्वपूर्ण है स्थानीय स्तर के साथ-साथ प्रदेश स्तर तक आपकी समस्या का निदान किया जाएगा। माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा प्रदेश स्तर पर नए-नए प्रोजेक्ट लाए जा रहे हैं जो जन हितैषी है, इसी के साथ स्पेशल असिस्टेंट के तहत 150 करोड रुपए के कार्यों की सौगात दी गई है एवं उसके कार्यों के वर्क आर्डर भी जारी किए जा चुके हैं इसी के साथ बुधवार को मुख्यमंत्री जी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शहर के जनप्रतिनिधियों से संवाद किया जाकर हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत शहर में देशभक्ति का माहौल बनाए जाने एवं रक्षाबंधन के पर्व को लेकर चर्चा की गई साथ ही एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ इसको लेकर सभी का धन्यवाद व्यापित करते हुए शुभकामनाएं दी गई।
जनसंवाद शिविर में नागरिक पहुंच कर अपनी समस्याओं का निराकरण करवा रहे है जनप्रतिनिधि एवं उच्च अधिकारीगण शिविर में उपस्थित रह कर नागरिकों की समस्याओं को सुन रहे है। शिविर के माध्यम से शिविर में आने वाले नागरिकों के स्वास्थ्य लाभ हेतु मुख्यमंत्री जी की मंशा अनुरूप स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुगर एवं ब्लड प्रेशर की जांच पूर्ण रूप से निःशुल्क की जा रही है।

Leave a reply