डिजिटल अरेस्ट का लेटर भेज 51 लाख की ऑनलाइन ठगी
उज्जैन के सेठीनगर के समीप रहने वाले रिटायर्ड बैंक अधिकारी से 51 लाख की ऑनलाइन ठगी हो गई। बदमाशों ने रिटायर्ड अफसर को सीबीआई अफसर बनकर फोन किया। उन्हें दो दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर बदमाशों ने बुजुर्ग दंपती से 50 लाख 71 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए। धोखाधड़ी का शक होने पर डरे सहमे बुजुर्ग ने शनिवार को माधव नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
शुक्रवार को ऐसा ही बैंक अफसर को ठगने का मामला इंदौर में सामने आया था । यहां अफसर से 39 लाख रुपए ट्रांसफर करा लिए गए थे। खास बात ये है कि दोनों रिटायर्ड अफसरों के नाम राकेश कुमार है। इंदौर के अफसर का सरनेम गोयल तो उज्जैन के अफसर का सरनेम जैन है।
उज्जैन में पहली बार इतनी बड़ी ठगी
उज्जैन में डिजिटल अरेस्ट में इतनी बड़ी राशि के लेन देन का ये पहला मामला है। नीरा हवेली में रहने वाले राकेश कुमार जैन उम्र 65 वर्ष एसबीआई के मैनेजर पद से रिटायर्ड हुए हैं। उनकी पत्नी के साथ रहती है। दो बेटे उज्जैन के बाहर जॉब करते है। पुलिस ने बताया कि 7 अगस्त 11:39 AM को जैन के पास सीबीआइ अधिकारी के नाम से मोबाइल नम्बर 8653891750 से फोन आया। फर्जी अफसर ने राकेश कुमार जैन से पूछा की आप वर्तमान इस मोबाइल के अलावा और कितने मोबाइल नंबर का यूज करते हैं। इस पर राकेश जैन ने उससे कहा कि उनके पास इस नंबर के अलावा कोई दूसरा नंबर नहीं है।