स्वामी राघवानंद महाराज के आश्रम में श्रावणी उपाकर्म
उज्जैन | नागपंचमी पर हस्त नक्षत्र के योग में श्री ललिता महात्रिपुर सुंदरी शक्तिपीठ नृसिंह घाट में श्रावणी उपाकर्म वेदमूर्ति, घनपाठी पं. उमेश शर्मा के आचार्यत्व में डॉ. प्रभाकर त्रिपाठी व गुरुजनों के सान्निध्य में हुआ। तीन पक्षों में पूर्ण होने वाला श्रावणी उपाकर्म प्रायश्चित संकल्प, संस्कार और स्वाध्याय के साथ पूर्ण हुआ। प्रायश्चित रूप में िहमाद्रि एवं गणस्नान कर वर्षभर के ज्ञात-अज्ञात पापकर्म व गलतियों के लिए किया।
स्नान के बाद ऋषि पूजन, सूर्योपस्थान एवं यज्ञोपवीत पूजन तथा नवीन यज्ञोपवीत धारण कर आचार्य गुरुजनों और सभी बुजुर्गों को प्रणाम किया। इसमें आसपास के सभी विप्रजनों शामिल हुए। विद्वान वेदमूर्ति पं. विपुल शर्मा घनपाठी, पं. जुगलकिशोर पंड्या, प्रवीण जोशी उज्जैन में वेद का परचम फहराने वाले वेदमूर्ति घनपाठी पं. ऋषभ शर्मा, बड़नगर के डीपी शर्मा, कैलाश शर्मा, पं. अरविंद व्यास, जितेंद्र शर्मा एवं शिष्य, विद्यार्थी व भक्तों ने वेदमूर्ति आचार्य पं. शर्मा का स्वागत किया।