श्रद्धालुओं को बांटी फरियाली खिचड़ी
उज्जैन | खत्री अरोड़ वंशीय पंजाबी समाज ने नागपंचमी पर श्रद्धालुओं को तीन हजार से ज्यादा प्लेट साबूदाने की खिचड़ी का वितरण किया। इस दौरान समाज अध्यक्ष अजय जुल्का, महासचिव भूषण खुल्लर, कोषाध्यक्ष रंजन सूरी व शशि अरोरा, कुलदीप मुंडे, राजेश ढींगरा, राजीव कक्कड़, विपुल सहगल, राजेश सूद, विपिन कपूर, डाली वाधवा आदि मौजूद थे। आयोजन में पंजाबी महिला विकास समिति, कुश नारंग व सुमित नारंग का सहयोग रहा।