top header advertisement
Home - उज्जैन << आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं पर एनजीओ के लिए फंड जुटाने का आरोप

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं पर एनजीओ के लिए फंड जुटाने का आरोप


तराना में बीजेपी नेत्री ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं पर घर-घर जाकर एक फर्जी एनजीओ के लिए कार्य करने का आरोप लगाया है। उन्होंने इसकी शिकायत एसडीएम से की है। जिसमें बताया है कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ग्रामीण महिलाओं के पास जाकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नाम पर एक फार्म भरवाकर 550 रुपए ले रही हैं।

महिला मोर्चा की अध्यक्ष चित्र वाजपेयी ने बताया कि मुझे जानकारी लगी थी कि राजस्थान के एक एनजीओ ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को कमीशन का लालच देकर बीजेपी सरकार की छवि खराब कर रही है।

जांच की तो पता चला कि पे-टू-पे नामक संगठन द्वारा गलत जानकारी देकर लाखों रुपए ऐंठने मामला है। जिसमें ग्रामीण इलाकों की महिलाओं से 550 रुपए प्रति महिला से महिला बाल विकास विभाग के आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं द्वारा ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में लिए जा रहे हैं। जिसकी शिकायत अनुविभागीय अधिकारी और तराना थाने पर की है।

एसडीएम राजेश बोरसी ने कहा कि पे-टू-पे को लेकर एक ज्ञापन मिला है। इसकी जांच की जाएगी। इसमें सरकारी कर्मचारियों के काम करने की शिकायत मिली है, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Leave a reply