top header advertisement
Home - उज्जैन << उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कवचे ने पंचायत उप निर्वाचन अधिसूचना के लिये 3 सदस्यीय दल गठित किया

उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कवचे ने पंचायत उप निर्वाचन अधिसूचना के लिये 3 सदस्यीय दल गठित किया


उज्जैन- अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महेन्द्र सिंह कवचे ने राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार पंचायतों के उप निर्वाचन वर्ष 2024 मप्र निर्वाचन नियम, 1995 के नियम-28 के अन्तर्गत प्रारूप-2 या 3 में निर्वाचन की सूचना जारी करने के लिये तीन सदस्यीय दल गठित किया है। दल की प्रभारी प्रबंधक ई-गवर्नेंस श्रीमती बिन्दु डोडिया व सदस्य सहायक प्रबंधक श्री बलराम खारोल, श्री सौरभ कोठारी होंगे। यह दल त्रिस्तरीय पंचायतों में 31 जुलाई 2024 की स्थिति में रिक्त पदों की स्थिति, आरक्षण की स्थिति पोर्टल पर चेक कर आयोग के निर्देश अनुसार निर्धारित प्रारूप में निर्वाचन की सूचना तथा आरक्षण के सम्बन्ध में सूचना एवं मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन कराना सुनिश्चित करेगा। दल प्रभारी निर्वाचन के पूर्व, दौरान और पश्चात ऑनलाइन तैयार की जाने वाली समस्त जानकारियां आयोग को समयावधि में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे।

Leave a reply