संभागायुक्त श्री गुप्ता ने शिक्षा विभाग एवं जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा की
उज्जैन- उक्त निर्देश संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता ने प्रशासनिक संकुल भवन के द्वितीय तल के सभाकक्ष
में शिक्षा विभाग एवं जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग की जिलेवार समीक्षा बैठक के
दौरान दिये। बैठक में सर्वप्रथम शिक्षा विभाग की जिलेवार समीक्षा के दौरान संभागायुक्त ने निर्देश दिये कि
छात्रों की पोर्टल पर एंट्री करना आवश्यक है। इस सम्बन्ध में अधिकारी समय-समय पर मॉनीटरिंग करें।
उज्जैन संभाग का प्रदर्शन बेहतर ढंग से किया जाना सुनिश्चित करें। अच्छे काम नहीं करने वाले अधिकारी-
कर्मचारियों को नोटिस जारी किया जायेगा। शालाओं का रिजल्ट ठीक हो, इसलिये शिक्षक समय पर शालाओं
में पहुंचें और अध्यापन का कार्य सुचारू रूप से गुणवत्तापूर्ण करें। जिन शालाओं का रिजल्ट का प्रतिशत
अच्छा न रहने पर सम्बन्धित की शासन के निर्देश अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। शासकीय कार्य
में पारदर्शिता हो और सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही करने में भी पारदर्शिता होनी चाहिये। जिला शिक्षा
अधिकारी समय-समय पर विभाग की विविध योजनाओं की समीक्षा करें।