कवि कुलगुरू डॉ. शिवमंगल सिंह सुमन की जयंती पर भारतीय ज्ञानपीठ और श्रीपाल एजुकेशन सोसायटी द्वारा श्रद्धांजलि समारोह आयोजित
भारतीय ज्ञानपीठ, श्रीपाल एजुकेशन सोसायटी और श्री कृष्ण शिक्षण लोक परमार्थ समिति द्वारा विद्यालय परिसर में स्थापित प्रतिमा पर सूत की माला अर्पित करते हुए कवि कुलगुरू पद्म भूषण डॉ. शिवमंगल सिंह सुमन जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षाविद श्री दिवाकर नातू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे और उन्होंने डॉ. सुमन जी की स्मृतियों को साझा करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में संस्था प्रमुख श्री संदीप कुलश्रेष्ठ, श्रीमती अमृता कुलश्रेष्ठ, डॉ. विनोद बैरागी, डॉ. गिरीश पंड्या, प्राचार्य श्रीमती रचना श्रीवास्तव, श्री के.एन. शर्मा, प्रतीक उपाध्याय,श्रीमती श्रद्धा मसीह, शिवेंद्र परमार सहित संस्था के कई गणमान्यजन भी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर डॉ. शिवमंगल सिंह सुमन जी की कविताओं और उनके योगदान को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।