top header advertisement
Home - उज्जैन << नागचंद्रेश्वर के लिए घर बैठे बुक करवा सकेंगे शीघ्र दर्शन टिकट

नागचंद्रेश्वर के लिए घर बैठे बुक करवा सकेंगे शीघ्र दर्शन टिकट


नागपंचमी पर्व शुक्रवार को मनाया जाएगा। महाकालेश्‍वर ज्योतिर्लिंग के शिखर पर नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट वर्ष में एक बार नागपंचमी पर ही खोले जाएंगे। गुरुवार की रात 12 बजे पट खोले गए। शुक्रवार रात 12 बजे तक दर्शन का क्रम जारी रहेगा।

महाकालेश्वर मंदिर प्रशासक मृणाल मीना के अनुसार नागचंद्रेश्वर और महाकाल के दर्शन के लिए अलग-अलग मार्ग रहेंगे। कर्कराज पार्किंग से नागचंद्रेश्वर दर्शन के लिए कतार में लगने का क्रम रात 9.30 बजे से शुरू हो गया था। पट खुलने के बाद रात 1 बजे से दर्शन शुरू हो गए। बैरिकेड्स में लगे श्रद्धालुओं को हर 200 मीटर पर पीने का पानी मिलने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा भील समाज की धर्मशाला और झालरिया मठ के सामने लड्‌डू प्रसाद के लिए काउंटर बनाए गए हैं।

नागचंद्रेश्वर के दर्शन के लिए मंदिर प्रबंध समिति ने शीघ्र दर्शन टिकट की व्यवस्था की है। मंदिर प्रशासक मीना के अनुसार श्रद्धालु घर बैठे भी ऑनलाइन माध्यम से शीघ्र दर्शन यानी 250 रुपए का टिकट बुक करवा सकते हैं। इसके लिए उन्हें महाकाल मंदिर की वेबसाइट https://shrimahakale shwar.com पर क्लिक करना होगा। शीघ्र दर्शन टिकट लेने वाले श्रद्धालुओं को हरसिद्धि मंदिर के सामने से बैरिकेड्स में प्रवेश मिलेगा।

इन मार्गों पर वाहन ले जाने से बचें

  • हरिफाटक से महाकाल घाटी चौराहा
  • हरिफाटक से इंटरप्रिटेशन की तरफ
  • जंतर-मंतर से जयसिंहपुरा, चारधाम पार्किंग की ओर
  • शंकराचार्य चौराहा से नृसिंह घाट तरफ
  • शंकराचार्य चौराहा से दानीगेट की तरफ
  • भूखी माता टर्निंग से नृसिंह घाट की तरफ
  • दौलतगंज से लोहा पुल की तरफ
  • तेलीवाड़ा से कमरी मार्ग, दानीगेट से गणगौर दरवाजा, हरसिद्धि पाल की तरफ
  • केडी गेट से टंकी चौराहा की तरफ
  • भार्गव तिराहा से कमरी मार्ग की तरफ वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

Leave a reply