डॉ. पटेल ने अस्पताल प्रभारी पद से दिया इस्तीफा
नागदा सरकारी अस्पताल के प्रभारी डॉ. गौरव पटेल ने प्रभारी पद से इस्तीफा दे दिया। जिम्मेदारी छोड़ने की वजह अस्पताल में डॉक्टर की कमी को बताया है।
डॉ गौरव पटेल ने मंगलवार को नागदा सरकारी अस्पताल के प्रभारी पद से बीएमओ डॉ. अनिल कंडारिया को इस्तीफा दे दिया है। इसकी पुष्टि गुरुवार को स्वयं डॉ. पटेल ने करते हुए बताया कि वर्तमान में मेरे सहित मात्र दो ही डॉक्टर यह पदस्थ हैं।
सिर्फ दो डॉक्टर से 24 घंटे अस्पताल में उपचार व्यवस्था संभव नहीं है। इसीलिए प्रभारी की जिम्मेदारी छोड़ने का निर्णय लिया। बाकी अपनी सेवाएं अस्पताल को देना जारी रखूंगा।
बीएमओ डॉ. अनिल कंडारिया ने बताया कि प्रभारी डॉ. पटेल का आवेदन आया है। अभी स्वीकार नहीं हुआ है। नागदा सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की कमी के कारण अस्पताल को चलाना संभव नहीं हो पा रहा है।