नागपंचमी पर्व : शहर के 8 प्रमुख स्थानों पर बनाया नियंत्रण कक्ष, 24 घंटे रहेंगे अधिकारी
नागपंचमी के अवसर पर शुक्रवार को भगवान नागचंद रेश्वर के दर्शन के लिए आने वाले श्रद् ालुओं के लिए नगर निगम द्वारा विशेष व्यवस्थाएं की गई है। श्रद्धालुओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम द्वारा नियंत्रण कक्ष स्थापित किए जाने के साथ ही निगम से संबंधित अन्य आवयश्क व्यवस्थाएं सुनिश्चित करते हुए महाकाल मंदिर क्षेत्र के आस पास साफ सफाई को लेकर विशेष व्यवस्था करवाई है।
निगम द्वारा की गई व्यवस्थाओं का महापौर मुकेश टटवाल ने गुरुवार को निगम अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। महापौर द्वारा कर्कराज पार्किंग, झालरिया मठ, चारधाम मंदिर, शेर चौराहा, बड़ा गणेश मंदिर सहित महाकाल क्षेत्र का निरीक्षण किया व निर्देशित किया कि महाकाल मंदिर के साथ नागचंद्रेश्वर के दर्शन करने लाखों श्रद्धालु आएंगे, इसे देखते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए।
निरीक्षण के दौरान प्रभारी आयुक्त पवन कुमार सिंह, उपायुक्त संजेश गुप्ता, प्रेमकुमार सुमन, मनोज मौर्य, जोनल अधिकारी डीएस परिहार, प्रकाश विभाग प्रभारी नगर निगम द्वारा निगम आयुक्त आशीष पाठक के निर्देशानुसार श्रद्धालुओं के लिए पेयजल व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, चलित शौचालय, नियंत्रण कक्ष की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। इसके साथ कर्कराज मंदिर पार्किंग स्थल को सुव्यवस्थित करने के लिए 50 से अधिक डंपर गिट्टी, मुरम, चूरी डालकर पार्किंग स्थल का समतलीकरण किया गया है।
शहर के 8 प्रमुख स्थलों नानाखेड़ा बस स्टैंड, देवास गेट बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, त्रिवेणी संग्रहालय पार्किंग, कर्कराज पार्किंग, भील समाज धर्मशाला पार्किंग, हरिफाटक ब्रिज के नीचे तथा हरिफाटक मन्नत गार्डन पार्किंग स्थल के पास नियंत्रण कक्ष बनाए हैं। यहां श्रद्धालुओं के लिए जानकारी उपलब्ध होगी। इसके लिए तीन शिफ्ट में 24 घंटे अधिकारियों-कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। महाकाल मंदिर परिक्षेत्र के आसपास 300 से अधिक सफाई मित्र सफाई व्यवस्था का जिम्मा संभालेंगे।