top header advertisement
Home - उज्जैन << 2 जिलों में मासिक सैनिक सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न

2 जिलों में मासिक सैनिक सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न


उज्जैन- जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ग्रुप कैप्टन श्री विष्णुदत्त शर्मा ने 8 अगस्त
को जिला शाजापुर के पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह और आगर-मालवा में कलेक्टर कार्यालय में मासिक सैनिक
सम्मेलन का आयोजन कर राज्य सैनिक बोर्ड एवं केन्द्रीय सैनिक बोर्ड द्वारा चलाई जा रही विभिन्न
कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पूर्व सैनिकों एवं उनकी विधवाओं तथा उनके आश्रित परिवारों को दी।
इस अवसर पर राज्य सैनिक बोर्ड के नवीन वेब पोर्टल पर समग्र आईडी का आधार कार्ड से लिंक/ई-केवायसी
करवाने की जानकारी दी गई। बैठक के दौरान जिले के पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों द्वारा बताई गई
समस्याओं का उचित निराकरण एवं आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
बैठक में भूतपूर्व ऑनरेरी कप्तान श्री निर्भय सिंह यादव, तदर्थ कल्याण संयोजक जिला आगर-
मालवा एवं भूतपूर्व सुबेदार श्री रमेशचंद्र पंवार, तदर्थ कल्याण संयोजक शाजापुर ने आभार प्रकट किया। इस
अवसर पर जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के सुबेदार श्री भंवर सिंह मेरावत ने भूतपूर्व सैनिकों से मिलकर
उनकी समस्याओं के उचित निराकरण हेतु मार्गदर्शन दिया।

Leave a reply