छात्रों को नि:शुल्क सायकल वितरण की मेपिंग के कार्य में प्रदर्शन ठीक न होने के कारण देवास एवं आगर-मालवा के डीईओ की वेतन वृद्धि रोकने तथा छात्रवृत्ति पोर्टल पर अपडेट न होने के कारण प्रभारी डीईओ उज्जैन को नोटिस जारी करने के निर्देश
उज्जैन- छात्रों को नि:शुल्क सायकल वितरण की मेपिंग के कार्य में प्रदर्शन ठीक न होने
के कारण देवास एवं आगर-मालवा जिले के डीईओ की वेतन वृद्धि रोकने तथा उज्जैन प्रभारी डीईओ को
छात्रवृत्ति पोर्टल पर अपडेट न होने के कारण नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। संभाग के छात्रावासों को
आदर्श बनाया जाये। उनकी रंगाई-पुताई कराई जाये। विद्यालयों एवं छात्रावासों के कहीं पर भी जर्जर भवन
हो तो उन्हें दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया जाये, ताकि किसी प्रकार की जनहानि न हो सके। शिफ्ट करने के
पूर्व जर्जर भवनों को लोक निर्माण विभाग से प्रमाण-पत्र लेकर उचित कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता अचानक किसी भी जिले के छात्रावासों का निरीक्षण करेंगे। संभागायुक्त नीमच
जिले के चार शालाओं में फर्नीचर उपलब्ध करायेंगे।