खेलो इंडिया राइजिंग टेलेंट आइडेंटिफिकेशन (KIRTI) में अब तक 876 खिलाड़ियों ने लिया भाग
उज्जैन- खेलो इंडिया योजना का लाभ ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों तक पहुँचाने के लिए युवा
मामले और खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा खेलो इंडिया राइजिंग टेलेंट आइडेंटिफिकेशन (KIRTI) के
तीसरे दिन कुल 876 खिलाड़ियों ने भाग लिया। भारतीय खेल प्राधिकरण के सहायक संचालक श्री अजय
नामदेव सरवदे ने बताया कि कुश्ती, कबड्डी, खो खो और वॉलीबॉल क्षीर सागर खेल मैदान में एवं
एथलेटिक विजयाराजे सिंधिया सिंथेटिक ट्रैक नानाखेड़ा में तीसरे दिन 9 से 18 वर्ष के बालक/बालिका भाग
ने भाग लिया, जिसमें विशेषज्ञ प्रशिक्षकों के द्वारा टेस्ट लिए जा रहे हैं।