पर्यावरण, वृक्षारोपण एवं जल संचयन विषय पर एमपी ट्रांसको में आयोजित हुआ वेबीनार
उज्जैन- मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव और ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निर्देश पर
मध्य प्रदेश की बिजली कंपनियों में पौधारोपण मुहिम के तहत म.प्र.पॉ.ट्रांस.कं. के उज्जैन सहित मध्य
प्रदेश की सभी ट्रांसमिशन लाइन मेंटेनेंस (टीएलएम), 416 अति उच्च दाब उपकेंद्रों एवं एमपी ट्रांसको के
प्रदेश के सभी कार्यालयों में पौधारोपण का कार्य किया जा रहा हैI इसी कार्य को प्रेरणा देने के लिए मध्य
प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी में “पर्यावरण, वृक्षारोपण, जल संचयन के विषय पर एक बेहद उपयोगी और
जानकारी से परिपूर्ण कार्यशाला का बेवीनार के माध्यम से आयोजित हुआ। कार्यशाला को प्रसिद्ध
पर्यावरणविद् डॉ.स्वाति संवत्सर ने संबोधित किया और विभिन्न स्लाइड व उदाहरणों के माध्यम से
वृक्षारोपण, पर्यावरण तथा जल संचयन की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए इनके संरक्षण और आवश्यकता
पर बल दिया। इस बेवीनार के संयोजक मुख्य अभियंता श्री अतुल जोशी एवं श्री प्रवीण गार्गव थे। नोडल
कार्यपालन अभियंता श्री चंद्रकांत श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश स्तरीय इस बेवीनार में मध्य प्रदेश पावर
ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक इंजीनियर सुनील तिवारी, सभी विभाग प्रमुख, उज्जैन क्षेत्र के 75
अभियंताओं सहित एमपी ट्रांसको के तकरीबन 370 अभियंता ऑनलाइन शामिल हुए।