ऋषि नगर की खराब सड़कों की समस्याओं का निदान किया जायेगा -महापौर श्री टटवाल नागरिकों की समस्याओं एवं उनसे सीधे संवाद कर समस्याओं का निराकरण किया जा रहा -सभापति श्रीमती यादव ऋषि नगर में जन-संवाद शिविर आयोजित
उज्जैन- वार्ड-50 ऋषि नगर के पं.दीनदयाल उपाध्याय कम्युनिटी हॉल में बुधवार को
आमजन की समस्याओं के निराकरण करने के उद्देश्य से जन-संवाद शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में महापौर श्री मुकेश टटवाल ने स्थानीय रहवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नागरिकों की
समस्याओं एवं उनकी शिकायतों का समाधान करने का आश्वासन दिया। सामूहिक रहवासियों ने मौखिक
शिकायत करते हुए बताया कि ऋषि नगर में कई सड़कें खराब हैं और आवारा कुत्तों से परेशानियों का
सामना करना पड़ रहा है। इस पर महापौर ने रहवासियों से कहा है कि शीघ्र उक्त समस्याओं का समाधान
कराया जायेगा। महापौर ने उपस्थित रहवासियों से कहा कि वे अपनी-अपनी जो भी शिकायतें हैं, वे लिखित
में सम्बन्धित विभाग को पंजीयन करायें, ताकि अगली बार शिकायतों के निराकरण की समीक्षा कर
सम्बन्धितों को अवगत कराया जा सकेगा।