अनुमतियां शीघ्र प्रदान करने की जिम्मेदारी जिला कलेक्टर की होगी
उज्जैन- मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश क्षेत्रीय, भौगोलिक आदि सभी दृष्टि से औद्योगिक
विकास के लिए अनुकूल हैं। प्रदेश में बेहतर रोड और रेल कनेक्टिविटी के साथ पर्याप्त कुशल मानव
संसाधन की उपलब्धता हैं। मध्यप्रदेश में नवीन सरकार के गठन के पश्चात से ही निवेश को प्रोत्साहन देने
के लिए निरंतर रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है। उज्जैन और जबलपुर में रीजनल
इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के सफल आयोजन के पश्चात अब ग्वालियर, सागर और रीवा में भी रीजनल इंडस्ट्री
कॉन्क्लेव आयोजित की जाएगी। 7 और 8 अगस्त को प्रदेश में निवेश प्रोत्साहन के लिए बेंगलुरु में प्रमुख
उद्योगपतियों के साथ इंटरेक्टिव सेशन भी आयोजित किया जा रहा है।