उद्योग स्थापना के लिए आवश्यक अनुमतियां सुविधाजनक रूप से दिए जाने के लिए कलेक्टर कार्यालय में बनेगा प्रकोष्ठ : मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव
उज्जैन- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में
भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर तेजी से अग्रसर है। इस संकल्प को पूरा करने में
मध्यप्रदेश अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। मध्यप्रदेश में उद्योग स्थापना के लिए आवश्यक अनुमतियां
शीघ्र प्रदान करने के लिए कलेक्टर कार्यालय में एक पृथक प्रकोष्ठ बनाया जाएगा। अनुमतियां शीघ्र प्रदान
करने की जिम्मेदारी जिला कलेक्टर की होगी। जिसकी प्रदेश स्तर से भी सतत मॉनिटरिंग की जाएगी।
मुख्यमंत्री डॉ यादव गत दिवस देवास में लघु भारती द्वारा आयोजित अखिल भारतीय उद्योग सम्मेलन
कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ यादव ने मध्यप्रदेश उद्योग दर्शन पुस्तिका का
विमोचन भी किया।