top header advertisement
Home - उज्जैन << रोजगार मेले में 135 का प्रारंभिक चयन

रोजगार मेले में 135 का प्रारंभिक चयन


उज्जैन- बुधवार 7 अगस्त को जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन जिला रोजगार
कार्यालय परिसर महाश्वेता नगर में किया गया। रोजगार मेले में निजी क्षेत्र के विभिन्न नियोजकों द्वारा
एच.आर. सेल्स माकेटिंग एक्जीक्यूटिव, मशीन वर्कर, ऑपरेटर, इंश्योरेंस एडवाईजर सुपरवाईजर आदि पदों के
लिए साक्षात्कार लिये गये। रोजगार मेले मे 375 आवेदकों ने भाग लिया एवं 135 आवेदकों का प्रारंभिक
चयन किया गया। इसके साथ ही जिला रोजगार कार्यालय द्वारा 185 आवेदकों की काउंसलिंग कर उन्हें
केरियर मार्गदर्शन व परामर्श दिया गया।

Leave a reply