सिविल डिफेंस वॉलेंटियर श्री खान उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत
उज्जैन- होमगार्ड विभाग द्वारा जिले के अलग-अलग स्थानों से चयनित कर 300
आपदा मित्र एवं सिविल डिफेंस वॉलेंटियर तैयार कर प्रशिक्षित किए गए हैंl इन प्रशिक्षित आपदा मित्रों एवं
सिविल डिफेंस वॉलेंटियर से समय-समय पर आपदा संबंधित ड्यूटियां संपादित कराई जा रही हैl
वर्तमान में महाकाल की तीनों सवारी में आपदा मित्रों द्वारा रामघाट पर अपनी सेवाएं दी गई एवं
सिविल डिफेंस वॉलेंटियर भी रेस्क्यू कार्यों में निःस्वार्थ भाव से सहयोग प्रदान कर रहे हैंl इसी के चलते
सिविल डिफेंस वॉलेंटियर श्री लियाकत खान, जिनके द्वारा गोताखोरी के माध्यम से रेस्क्यू कार्य किए गए,
को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए जिला सेनानी श्री संतोष कुमार जाट द्वारा पारितोष देकर पुरस्कृत किया
गयाl