जर्जर भवनों के डिस्मेंटल का प्रमाणीकरण तीन दिवस में प्रस्तुत किया जाए
उज्जैन- सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि विभागीय लक्ष्यों को पूरी गंभीरता से पूर्ण
करें। विभागीय लक्ष्यों को पूर्ण करने में कोताही न बरतें। ई -श्रम पोर्टल पर पंजीकृत असंगठित श्रमिकों के
आवेदन सत्यापन कार्य शीघ्र पूर्ण करने के भी निर्देश दिए गए। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में जर्जर भवनों
के डिस्मेंटल किए जाने के निर्देश के पालन के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने आयुक्त नगर निगम
सहित सभी सीएमओ और स्कूल शिक्षा विभाग को सभी जर्जर भवनों को डिस्मेंटल किए जाने का
प्रमाणीकरण रिपोर्ट तीन दिन में देने के निर्देश दिए।