रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर 18 एवं 19 अगस्त को जिले में बृहद स्तर पर होगा पौध-रोपण
उज्जैन- कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत 18
एवं 19 अगस्त को जिले में वृहद स्तर पर पौध-रोपण किया जाएगा। सभी जनपद, नगरीय निकाय और
विभागीय अधिकारी पौध-रोपण के लिए स्थल चयन कर आवश्यक तैयारियां शुरू करें। सभी एसडीएम इस
अभियान में लीडरशिप लें। उन्होंने अभी तक हुए पौध रोपण की प्रगति की भी विभागवार समीक्षा कर
वायुदूत एप पर अपलोड करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि 18 एवं 19 अगस्त को जिले में माननीय मुख्यमंत्री जी के मुख्य आतिथ्य
में विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। जिसमें विभिन्न विकास कार्यों के भूमि पूजन के साथ रक्षाबंधन पर्व का
भी वृहद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी संबंधित विभागों को कार्यक्रम की
तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।