प्रमुख विकास प्रोजेक्ट्स को पूरा करने में गति लाएं
उज्जैन- बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने जिले में प्रगतिरत कान्ह क्लोज डक्ट परियोजना, महाकाल रोपवे , फ्रीगंज
ब्रिज, जीवनाखेड़ी मार्ग आदि प्रमुख प्रोजेक्ट्स की भी समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। एमपीआरडीसी
द्वारा बताया गया कि रोपवे प्रोजेक्ट् के लिए भूमि आवंटित हो गई है। यूटिलिटी शिफ्टिंग का काम अभी
शेष है। कलेक्टर श्री सिंह ने नगर निगम, एमपीईबी और स्मार्ट सिटी को यूटिलिटी शिफ्टिंग का काम शीघ्र
किए जाने के निर्देश दिए।