नागपंचमी पर्व पर श्री महाकालेश्वर मंदिर में समुचित व्यवस्थाएं रहें : कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह
उज्जैन- कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने बुधवार को प्रशासनिक संकुल भवन में
आयोजित समय-सीमा की बैठक में नागपंचमी पर्व पर श्री महाकालेश्वर मन्दिर में बढ़ी संख्या में आने वाले
श्रद्धालुओं की सुविधाओं और आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने
निर्देशित किया कि पीडब्ल्यूडी मंदिर क्षेत्र में बेरिकेडिंग का कार्य शीघ्र पूर्ण कराएं। एयरोब्रिज और मंदिर के
विद्युत वायरिंग की प्रमाणीकरण रिपोर्ट भी शीघ्र दी जाएं। नगरनिगम पार्किंग, साफ सफाई और पेयजल
आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। सीएमएचओ द्वारा मंदिर और मंदिर के बाहर विभिन्न पॉइंट्स पर
मेडिकल टीम आवश्यक दवाओं की उपलब्धता के साथ नियोजित की जाएं। इसी प्रकार दिव्यांगों के लिए
व्हील चेयर व्यवस्था के लिए कोटवारो की ड्यूटी भी लगाएं।