top header advertisement
Home - उज्जैन << श्री मंगलनाथ मन्दिर में एक दिन में 2 लाख रु. से अधिक की राशि प्राप्त हुई

श्री मंगलनाथ मन्दिर में एक दिन में 2 लाख रु. से अधिक की राशि प्राप्त हुई


उज्जैन- मंगलवार को श्री मंगलनाथ मंदिर पर भात पूजन एवं अन्य पूजनों के लिए
यजमानों का आना प्रातःकाल से ही प्रारंभ हो गया था। इन यजमानों के द्वारा कराई जाने वाली भात पूजन
एवं अन्य पूजन मंदिर के पंडितों/आचार्यगों के द्वारा संपूर्ण विधान के साथ संपन्न कराई गई। इन पूजनों
की 1200 शासकीय रसीदें काटी गई। इन रसीदों से मंदिर प्रबंध समिति को राशि रुपए-2,74,700/- की
आय प्राप्त हुई। मंगलनाथ मंदिर के प्रशासक श्री केके पाठक द्वारा बताया गया कि मंगलनाथ मंदिर पर
दर्शन हेतु आए श्री धर्मेन्द्र जिला बैतूल द्वारा रुपए 11000.00 की राशि दान के रूप में मंदिर प्रबंध समिति
को प्रदान की गई, जिसकी उन्हें शासकीय रसीद प्रदान की गई।

Leave a reply