नागपंचमी पर्व 9 अगस्त को मनाया जायेगा श्री महाकालेश्वर मन्दिर स्थित भगवान श्री नागचंद्रेश्वर मन्दिर के पट खुलेंगे भीड़ प्रबंधन हेतु यातायात को सुगम बनाने के लिये डायवर्शन एवं पार्किंग व्यवस्था रहेगी
उज्जैन- श्री महाकालेश्वर मन्दिर में शुक्रवार 9 अगस्त को नागपंचमी पर्व मनाया
जायेगा। भगवान श्री नागचंद्रेश्वर के पट 8 अगस्त को रात्रि 12 बजे से खुलकर 9 अगस्त को रात्रि 12 बजे
तक खुले रहेंगे। इस दिन भगवान श्री नागचंद्रेश्वर के दर्शन के लिये लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने
की संभावना है। इस दिन यातायात का अत्यधिक दबाव रहने की संभावना रहेगी। गुरुवार 8 अगस्त एवं
शुक्रवार 9 अगस्त को यातायात को सुगम बनाने के लिये डायवर्शन एवं पार्किंग की व्यवस्था की गई है।