नृत्यांगना डॉ. मंदाक्रांता राय ने भरतनाट्यम कर इसका इतिहास भी बताया
उज्जैन। स्पीक मैके एवं आईओसीएल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित साप्ताहिक कार्यशाला में मंगलवार को अगरतला त्रिपुरा की नृत्यांगना डॉ. मंदाक्रांता राय ने प्रातः 11:45 बजे शासकीय माध्यमिक विद्यालय डेडिया एवं दोपहर 1:45 बजे शासकीय माध्यमिक विद्यालय गोठरा इंदौर रोड पर प्रस्तुति दी।
उन्होंने भरतनाट्यम कर विद्यार्थियों से संवाद कायम कर इसका इतिहास के बारे में बताया। तत्पश्चात गुरु पद्म भूषण प्रोफेसर सी वी चंद्रशेखर द्वारा नृत्य संयोजित, कवि तुलसीदास द्वारा रचित, राग कलावती एवं आदि ताल में निबद्ध गणेश वंदना गाईये गणपति पर मनोहारी प्रस्तुति दी। अंत में राग हामीर कल्याणी एवं आदि ताल में निबद्ध तिलाना पर नृत्य किया। आभार शिक्षिका सपना नागदेवानी एवं प्रेमलता विश्वकर्मा ने माना। स्पीक मैके के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने बताया बुधवार को डॉ. मंदाक्रांता की प्रथम प्रस्तुति प्रातः10:15 बजे शासकीय मॉडल उ मा वि घटिया एवं द्वितीय प्रस्तुति अपराहन 12:15 बजे शासकीय माध्यमिक विद्यालय ग्राम निपानिया गोयल आगर रोड पर होगी।