top header advertisement
Home - उज्जैन << एमआईसी सदस्य श्री रजत मेहता ने की सम्पत्तिकर वसूली की समीक्षा

एमआईसी सदस्य श्री रजत मेहता ने की सम्पत्तिकर वसूली की समीक्षा


उज्जैन: राजस्व समिति प्रभारी श्री रजत मेहता द्वारा मंगलवार को सम्पत्तिकर वसूली हेतु की जा रही कार्यो की समीक्षा उपायुक्त श्रीमती आरती की उपस्थिति में सहायक सम्पत्तिकर अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर की गई।  
बैठक में राजस्व समिति प्रभारी श्री रजत मेहता द्वारा बकाया सम्पत्तिकर वसूली की कार्यवाही की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर विकास हेतु सम्पत्तिकर वसूली अत्यंत आवश्यक है इस हेतु आवश्यक है कि बकाया सम्पत्तिकर वसूली के कार्य को शतप्रतिशत पूर्ण किया जाए। आपने अधिकारियों को महाकाल लोक निर्माण उपरान्त ऐसी सम्पत्तियाँ जो आवासीय से व्यावसायिक होकर होम स्टे, होटल, रेस्टोरेन्ट इत्यादि में परिर्वतन हो गई है, की जानकारी पर्यटन विभाग के माध्यम से प्राप्त करते हुए उक्त का मौका निरीक्षण कर उनसे नियमानुसार सम्पत्तिकर वसूली किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
समिति प्रभारी श्री रजत मेहता द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि -
ऐसे होम स्टे जो 03 रूम से अधिक या 12 बेड से अधिक हो, उनसे नियमानुसार व्यावसायिक रूप से सम्पत्तिकर वसूल किये जाने की कार्यवाही की जाए।
समस्त बकायादारों को अनिवार्य रूप से बिल जारी कर तामिल करवाया जाए।
ऐसे बड़े बकायादार जिनकांे शक्ति पत्र जारी करने के उपरांत भी उनके द्वारा बकाया कर जमा नहीं किया गया है। उन पर कार्यवाही करते हुए प्रत्येक झोन अंतर्गत ऐसे 05-05 बकायादारों के नाम प्रकाशित कर उनकी सम्पत्तियों पर नियमानुसार तालाबंदी/कुर्की की कार्यवाही की जावे।
14 सितम्बर 2024 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत से पूर्व समस्त बड़े बकायादारों को बिल/वारंट आदि जारी किया जाकर उनसे दूरभाष के माध्यम से सम्पर्क कर अपना बकाया सम्पत्तिकर जमा करने के सम्बन्ध में सूचित किया जाए।
नेशनल लोक अदालत का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए।
सिंहस्थ क्षेत्रांतर्गत ऐसे भवन/भूमि/व्यावसायिक प्रतिष्ठान जिन्हें निगम द्वारा मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जा रही है उनसें नियमानुसार सम्पत्तिकर वसूली किये जाने की कार्यवाही की जाए।
प्रत्येक झोन अंतर्गत वसूलीकर्ता प्रतिदिवस फिल्ड में रहकर समस्त बकायादारों से सम्पर्क कर वसूली की कार्यवाही सम्पादित करने के साथ साथ उनकी जानकारी एक रजिस्टर में संधारित करेंगे।
झोनवार गठित दल द्वारा प्रतिदिवस डोर-टू-डोर सम्पर्क कर अधिक से अधिक वसूली की जाए।
बैठक में प्रभारी सहायक अयुंत्री श्री सुनील जैन के साथ ही प्रभारी सहायक सम्पत्तिकर अधिकारी व सहायक राजस्व निरीक्षक/वसूलीकर्ता उपस्थित रहें।

Leave a reply