स्वच्छता सर्वेक्षण को मिशन मोड में ले - आयुक्त श्री आशीष पाठक
उज्जैन: उज्जैन नगर पालिक निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक ने मंगलवार को नगर निगम कार्यालय छत्रपति शिवाजी भवन के सभाकक्ष में विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेते हुए कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण को अब मिशन मोड में ले।
आपने बैठक के प्रारम्भ में उपस्थित सभी अधिकारियांे को वृहद पौधरोपण अभियान के लिए सर्वप्रथम बधाई दी एवं स्वच्छता सर्वेक्षण की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि प्रातः प्रतिदिन नोडल अधिकारियो की स्टेण्ड अप मिटिंग हो, जो नोडल उपस्थित नहीं होते है उनका वेतन काटा जायेगा। आयुक्त श्री पाठक ने स्वच्छ भारत मिशन के काम में कसावट लाने के निर्देश दिये। इसी प्रकार आपने आवारा मवेशी एवं आवारा श्वान पकड़ने के काम में गति लाने के निर्देश भी दिये, साथ ही निर्माण कार्याे की समीक्षा करते हुए निविदा समिति में जितने प्रकरण पेंडिंग है उनका निराकरण शीघ्र करने के निर्देश दिये।
इसी प्रकार राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए बाजार वसुली बढ़ाने एवं सांची पार्लरों की समीक्षा भी की व प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्याे की भी समीक्षा की।
बैठक में अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह, अपर आयुक्त वित्त श्री दिनेश चौरासिया, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, श्रीमति कृतिका भीमावत, श्रीमति आरती खेडे़कर, श्री प्रेम कुमार सुमन, सहायक आयुक्त श्री प्रदीप सेन, श्री तेजकरण गुनावदिया सहित बड़ी संख्या में निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।