top header advertisement
Home - उज्जैन << आयुक्त श्री आशीष पाठक ने की टाटा कम्पनी द्वारा किये जा रहे कार्यो ंकी समीक्षा कार्य में तेजी लाने हेतु टाटा कम्पनी को दी सख्त हिदायत

आयुक्त श्री आशीष पाठक ने की टाटा कम्पनी द्वारा किये जा रहे कार्यो ंकी समीक्षा कार्य में तेजी लाने हेतु टाटा कम्पनी को दी सख्त हिदायत


उज्जैन नगर पालिक निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक ने मंगलवार को आयुक्त कार्यालय में टाटा कम्पनी के कार्याे की समीक्षा करते हुए लम्बित कामों को लेकर कम्पनी के अधिकारियो को सख्त लहजे में हिदायत देते हुए कहा कि काम पूरा नहीं किया तो एफ.आई.आर. के लिए तैयार रहे । 
बैठक में आयुक्त श्री पाठक ने कहा कि बगैर कारण बताये प्रोजेक्ट मेंनेजर शैलेष तिवार शहर से बाहर चले जाते है और काम ठप्प हो जाता है हमें जनता व जनप्रतिनिधियो को जवाब देना पड़ता है टाटा कम्पनी को वर्तमान में 117 कि. मी. लम्बी सीवरेज लाइन बिछाने एवं चेम्बर इत्यादि बनाने का काम करना है एवं इसके विपरित काम बंद पड़े है जिससे कि नगर निगम की छवि खराब हो रही है आपने काम के विलम्ब होने पर नाराजगी व्यक्त की तथा बताया कि हाल ही में टाटा कम्पनी को 23 करोड़ की राशि का भुगतान भी किया गया है बावजूद इसके कम्पनी द्वारा काम में लेटलतीफी की जा रही है जो शर्मनाक है।
श्री पाठक ने बैठक में उपस्थित टाटा कम्पनी के अधिकारियों को संसाधन बढ़ाकर शीघ्र काम को पूरा करने के निर्देश दिये । उल्लेखनीय है कि शिप्रा नदी जल शुद्धी के लिए सरकार ने अमृत मिशन 1.0 अंतर्गत भूमिगत सीवरेज पाईप लाइन प्रोजेक्ट 2017 में स्वीकृत किया गया था इसे धरातल पर उतारने की जिम्मेंदारी नगर निगम उज्जैन ने 7 नवंबर 2017 को टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड को सौपी थी तय सीमा गुजरने के बाद भी टाटा कम्पनी द्वारा कार्य पुर्ण नही किया जा रहा है।
बैठक में अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह, उपायुक्त श्रीमति कृतिका भीमावत, श्रीमति आरती खेड़ेकर, कार्यपालन यंत्री श्री पीयुष भार्गव, पी.एच.ई. कार्यपालन यंत्री श्री राजीव शुक्ला, श्री एन के भास्कर टाटा कम्पनी के. बी ओ हेड श्री काजा राजकुमार, श्री राजीव नीमा, श्री आशीष जैन, श्री विवेक त्रिपाठी, श्री राहुल शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a reply