top header advertisement
Home - उज्जैन << टीकारण सिटी टास्क फोर्स समिति की बैठक सम्पन्न

टीकारण सिटी टास्क फोर्स समिति की बैठक सम्पन्न


उज्जैन: उज्जैन नगर पालिक निगम छत्रपति शिवाजी भवन के सभा कक्ष में निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक की अध्यक्षता में मंगलवार को टीकाकरण सिटी टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में विश्व स्वास्थ्य संगठन के डा. अभिषेक बच्चोथीया ने टीकाकरण अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी से अवगत कराया। आपने इस अभियान में आशा कार्यकर्ता एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की महती भुमिका बतायी, शहरी क्षेत्र में टीकाकरण के सुदृढ़ीकरण की आवश्यकता पर बल दिया। शिक्षा विभाग, नगर निगम एवं महिला बाल विकास विभाग के समन्वय से डब्ल्यु.जे.सी.एफ. संस्था द्वारा शहरी क्षेत्र में नये नये नवाचार के साथ साथ कई प्रकार की गतिविधिया की जा रही है जिससे कि उज्जैन शहरी टीकाकरण में भारत सरकार के लक्ष्यों को प्राप्त कर सके। डब्ल्यु.जे.सी.एफ. संस्था के सहयोग से उज्जैन शहर के 0 से 5 वर्ष तक के के बच्चो का पंजीकरण व टीकाकरण का रिकार्ड अपडेशन युविंग पोर्टल पर प्रदेश में सर्वप्रथम उज्जैन शहर में किया गया है इस हेतु नगर निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा उज्जैन शहर के स्वास्थ्य विभाग के समस्त स्टॉफ का प्रशस्ती पत्र देकर सम्मान किया गया।
बैठक में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के. सी. परमार, अर्बन नोडल अधिकारी डॉ. राजावत, समन्वयक टीकाकरण श्री जयप्रकाश तिवारी एवं श्री दिलीप वासुनिया सहित नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी श्री संजय कुलश्रेष्ठ, श्री हरिश व्यास एवं श्री राठौड़ सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a reply