top header advertisement
Home - उज्जैन << इंदौर से उज्जैन आकर लूट करने वाले 7 बदमाश पकड़ाए:3.5 लाख रुपए का माल जब्त,

इंदौर से उज्जैन आकर लूट करने वाले 7 बदमाश पकड़ाए:3.5 लाख रुपए का माल जब्त,


उज्जैन में इंदौर से आकर अलसुबह लूट करने वाले 7 बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा है। उज्जैन में हाल में दो लूट घटना में इन बदमाशों का हाथ था। आरोपी पहले भी कई वारदात कर चुके बदमाशों ने उज्जैन के साथ साथ इंदौर में भी वे लूट कर चुके हैं। गिरोह के 2 आरोपी पुलिस से बच कर भागते समय घायल हुए। आरोपियों से लूट का मोबाइल, मंगलसूत्र, मोटर साइकिल समेत करीब 3.5 लाख का सामान जब्त किया है।आरोपियों की उम्र 18 से 20 साल के बीच है। बदमाश इंदौर, दिल्ली में 20 वारदात कबूल कर चुके हैं।

उज्जैन में 31 जुलाई को थाना नीलगंगा क्षेत्र व 02 अगस्त की सुबह मोबाइल छीनने व मंगल सूत्र झपटने की घटनाएं हुई थीं। उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने थाना नीलगंगा, नानाखेड़ा व साइबर सेल की टीमों द्वारा एक ही प्रकार का तरीका वारदात होने से लूट व चैन स्नेचिंग के पुराने आरोपियों का रिकाॅर्ड खंगाला गया।

घटना स्थल

उज्जैन में इंदौर से आकर अलसुबह लूट करने वाले 7 बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा है। उज्जैन में हाल में दो लूट घटना में इन बदमाशों का हाथ था। आरोपी पहले भी कई वारदात कर चुके बदमाशों ने उज्जैन के साथ साथ इंदौर में भी वे लूट कर चुके हैं। गिरोह के 2 आरोपी पुलिस से बच कर भागते समय घायल हुए। आरोपियों से लूट का मोबाइल, मंगलसूत्र, मोटर साइकिल समेत करीब 3.5 लाख का सामान जब्त किया है।आरोपियों की उम्र 18 से 20 साल के बीच है। बदमाश इंदौर, दिल्ली में 20 वारदात कबूल कर चुके हैं।

उज्जैन में 31 जुलाई को थाना नीलगंगा क्षेत्र व 02 अगस्त की सुबह मोबाइल छीनने व मंगल सूत्र झपटने की घटनाएं हुई थीं। उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने थाना नीलगंगा, नानाखेड़ा व साइबर सेल की टीमों द्वारा एक ही प्रकार का तरीका वारदात होने से लूट व चैन स्नेचिंग के पुराने आरोपियों का रिकाॅर्ड खंगाला गया।

घटना स्थल व आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखे गए। साइबर सेल की मदद से साक्ष्य एकत्रित किए। आरोपियों के उज्जैन में होने की जानकारी मिलने पर थाना नीलगंगा व नानाखेड़ा ने टीम बनाकर बड़नगर रोड पर मोहनपुरा गांव की रेलवे क्रॉसिंग के पास बदमाशों की घेराबंदी की। पुलिस ने करण (19) निवासी बाणगंगा इंदौर, विशाल सिंह (19) गोविन्द नगर खारचा इंदौर, दीपेश (31) गोविन्द नगर इंदौर, ओम उम्र (18) हीरानगर इंदौर, अभिषेक (20) गोविन्दनगर इंदौर, रोशन सिंह (19) निवासी फरीदाबाद हरियाणा, करण गोविन्द नगर इंदौर, बाबू (20) यादव नगर बाणगंगा इंदौर को गिरफ्तार किया है। पुलिस से बचकर भागते वक्त दो आरोपियों के पैर में चोट आई है। आरोपियों से 3 बाइक, 1 मोबाइल, 1 मंगलसूत्र जब्त किया गया है।

इंदौर से उज्जैन आकर वारदात करते

जांच में पता चला कि आरोपी रात में समय इंदौर से बाइक के माध्यम से उज्जैन आकर सुबह के समय जब लो का मार्निंग वॉक का समय होता है। सड़‌कों पर भीड़ कम होती है। ऐसे समय में लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं। इसके बाद इंदौर भाग जाते हैं। आरोपियों के खिलाफ इंदौर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूट, चोरी, हफ्ता वसूली के अपराध दर्ज हैं।

व आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखे गए। साइबर सेल की मदद से साक्ष्य एकत्रित किए। आरोपियों के उज्जैन में होने की जानकारी मिलने पर थाना नीलगंगा व नानाखेड़ा ने टीम बनाकर बड़नगर रोड पर मोहनपुरा गांव की रेलवे क्रॉसिंग के पास बदमाशों की घेराबंदी की। पुलिस ने करण (19) निवासी बाणगंगा इंदौर, विशाल सिंह (19) गोविन्द नगर खारचा इंदौर, दीपेश (31) गोविन्द नगर इंदौर, ओम उम्र (18) हीरानगर इंदौर, अभिषेक (20) गोविन्दनगर इंदौर, रोशन सिंह (19) निवासी फरीदाबाद हरियाणा, करण गोविन्द नगर इंदौर, बाबू (20) यादव नगर बाणगंगा इंदौर को गिरफ्तार किया है। पुलिस से बचकर भागते वक्त दो आरोपियों के पैर में चोट आई है। आरोपियों से 3 बाइक, 1 मोबाइल, 1 मंगलसूत्र जब्त किया गया है।

इंदौर से उज्जैन आकर वारदात करते

जांच में पता चला कि आरोपी रात में समय इंदौर से बाइक के माध्यम से उज्जैन आकर सुबह के समय जब लो का मार्निंग वॉक का समय होता है। सड़‌कों पर भीड़ कम होती है। ऐसे समय में लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं। इसके बाद इंदौर भाग जाते हैं। आरोपियों के खिलाफ इंदौर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूट, चोरी, हफ्ता वसूली के अपराध दर्ज हैं।

Leave a reply