श्रीनाथ के स्वरूप में सजे भोले, भूत भावन का शृंगार देख श्रद्धालु अभिभूत
सावन माह के तीसरे सोमवार को शहर के शिवालयों में दिनभर बाबा भोले का अभिषेक और पूजन अर्चन के लिए भक्तों की भीड़ लगी रही। कई श्रद्धालु पैदल ही भीकमपुर स्थित बाबा वृद्ध महाकालेश्वर के दर्शन करने पहुंचे। मंदिरों में ओम नम: शिवाय के मंत्र दिनभर गंुजायमान रहे। शाम के समय मंदिरों में भगवान शिव का आकर्षक शृंगार किया गया।बस स्टैंड स्थित शिव मंदिर पर श्रीनाथ जी के रूप में भगवान भोले ने भक्तों को दर्शन दिए तो भक्तजन धन्य हो गए। वहीं कालभैरव मंदिर पर भूतभावन के रूप में अलौकिक शृंगार किया गया, जिसे देखने के लिए भक्तों की भीड़ बनी रही। शृंगार के बाद महाआरती कर प्रसादी का वितरण किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।